पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और टीएमसी में जुबानी जंग जारी है. गुरुवार को कोलकाता में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी को भ्रष्टाचारी और दंगाई पार्टी बताते हुए एक नया नारा भी दे डाला. ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी सिर्फ दंगा चाहती हैं, जबकि हम शांति चाहते हैं. ममता ने आरोप लगाया कि बीजेपी टीएमसी से कुछ गद्दारों को लेकर बंगाल फतह करने का फॉर्मुला इस्तेमाल कर रही है.