CM Mamta to file nomination from Bhawanipur seat: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और TMC चीफ ममता बनर्जी आज भवानीपुर सीट पर उपचुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. खबर है कि करीब 12:30 बजे वह अपना नामांकन पर्चा भरेंगी. ममता भवानीपुर से दो बार पहले चुनाव जीत चुकी हैं. मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए यह उपचुनाव जीतना जरूरी होगा. 30 सितंबर को होने जा रहे उपचुनाव के लिए TMC ने ममता बनर्जी को उम्मीदवार घोषित किया था. हालांकि BJP की तरफ से ममता का मुकाबला कौन करेगा, यह अभी तय नहीं हो पाया है.
2 मई को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों में ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट से हार का मुंह देखना पड़ा था. इसके बावजूद ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. ममता बनर्जी फिलहाल विधानसभा की सदस्य नहीं है.