पश्चिम बंगाल कांग्रेस के नेता प्रदीप भट्टाचार्य ने सोमवार को कहा कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उन ही सीटों पर मैदान में उतरेगी जिसमें उसे 2016 में जीत मिली थी. प्रदीप भट्टाचार्य ने ये घोषणा कांग्रेस और लेफ्ट की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में की. उन्होंने कहा कि अभी सीटों की सटीक संख्या बता पाना मुश्किल है, लेकिन 31 जनवरी तक सीट बंटवारे पर स्थिति साफ हो जाएगी. मालूम हो कि पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान फरवरी के पहले सप्ताह में हो सकता है.