BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लेकर बंगाल में सियासत अब चरम पर पहुंच गई है. राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने इस मुद्दे पर न सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस की बल्कि ममता बनर्जी से माफी मांगने तक की बात कह दी. राज्यपाल ने कहा कि भारत के संविधान की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है, लोगों की रक्षा करना मेरा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को आग से नहीं खेलना चाहिए. मुख्यमंत्री को संविधान का पालन करना चाहिए. यदि वे ऐसा नहीं करती हैं तो फिर मेरा दायित्व शुरू हो जाएगा. वैसे हाल-फिलहाल के सियासी इतिहास में ये पहली बार है कि किसी राज्यपाल ने राज्य सरकार के खिलाफ इतनी लंबी प्रेस कॉन्फ्रेंस की हो.