पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की.इस मुलाकात के बाद गवर्नर ने मीडिया को संबोधित किया. ममता बनर्जी सरकार से तनातनी के लिए सुर्खियों में रहने वाले धनखड़ ने कहा कि बंगाल में अलकायदा ने पांव पसार लिए और बम बनाने की फैक्ट्रियां खुल गई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में पुलिस का राजनीतिकरण हो गया है . इस मुलाकात में धनखड़ ने राज्य में होने वाले आम चुनाव और राजनीतिक हिंसा जैसे मुद्दों पर बातचीत की. आपको बता दें कि राज्य में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अप्रैल मई में चुनाव होने हैं.