ममता के करीबी रहे शुभेंदु अधिकारी क इस्तीफा का मामला गर्मा गया है. पश्चिम बंगाल असेंबली के स्पीकर विमान बनर्जी ने कहा है कि उन्होंने शुभेंदु के विधानसभा सदस्यता से दिए गए इस्तीफे को पढ़ा है और उसे पढ़ने के बाद उन्हें मालूम हुआ कि उस पर तारीख का जिक्र ही नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं कि शुभेंदु का त्यागपत्र स्वैच्छिक है, इसलिए इसे स्वीकार करना संभव नहीं. स्पीकर ने शुभेंदु को 21 दिसंबर को तलब भी किया है.बता दें कि मंत्री पद के अलावा तमाम सरकारी पदों से पहले ही इस्तीफा दे चुके शुभेंदु अधिकारी ने 16 दिसंबर को विधानसभा सचिवालय में जाकर हाथ से लिखा इस्तीफा सौंपा था. चूंकि, स्पीकर विधानसभा में नहीं थे इसलिए इस्तीफा रिसीविंग काउंटर पर जमा करवा दिया गया था