लगातार तीसरी बार बंगाल फतह करने वाली ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) 5 मई मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. सोमवार को TMC की मीटिंग में उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया. वहीं, चुनाव जीतने वाले विधायकों का शपथ ग्रहण 6 मई को होगा. ये जानकारी टीएमसी नेता और मंत्री पार्था चटर्जी ने दी.
बता दें की TMC ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Polls) में शानदार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया और लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता अपने पास बरकरार रखी. TMC ने 292 विधानसभा सीटों में से 213 पर जीत हासिल की. हालांकि बड़ी जीत के बाद भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को नंदीग्राम से हार का सामना करना पड़ा.