ममता बनर्जी ने बुधवार को नंदीग्राम विधानसभा सीट के लिए हल्दिया के SDO दफ्तर में दोपहर करीब पौने दो बजे अपना नामांकन दाखिल कर दिया. नामांकन से पहले टीएमसी चीफ और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम के अपने घर से पैदल ही वहां के शिव मंदिर गईं जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और आरती में भी शामिल हुईं. इसके बाद ममता हल्दिया के लिए निकल गईं जहां नामांकन के लिए फिर उन्होंने एसडीओ दफ्तर तक पैदल मार्च किया. इस दौरान टीएमसी कार्यकर्ता जबरदस्त उत्साह में नजर आए. आपको बता दें कि नंदीग्राम सीट पर ममता के खिलाफ भाजपा ने उनके ही पुराने वफादार शुभेंदु अधिकारी को उतारा है.