पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हर दिन तेज होते सियासी पारे के बीच बुधवार को सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी तो वहीं बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम में रोड शो करेंगे. नामांकन भरने से पहले ममता बनर्जी नंदीग्राम में शिव मंदिर भी जाएंगी और फिर कार्यकर्ताओं संग चर्चा करेंगी, इसके बाद ममता हल्दिया के लिए रवाना होंगी. शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम के टेंगुआ मोड़ से जानकीनाथ मंदिर तक रोड शो करेंगे और नए चुनावी कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे. राज्य के वोटरों को लुभाने के लिए टीएमसी और बीजेपी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं.