पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक ये धमकी उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) पर दी गई है. वहीं पश्चिम बंगाल पुलिस (Bengal Police) ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए कथित तौर पर सीएम ममता बनर्जी को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में कलकत्ता विश्वविद्यालय (Calcutta University) के एक प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
बताया गया कि पीएचडी स्कॉलर तमाल दत्ता की शिकायत के आधार पर हरे स्ट्रीट पुलिस थाने ने प्रोफेसर अरिंदम भट्टाचार्य के खिलाफ ये मामला दर्ज किया है. पुलिस ने भट्टाचार्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1बी), 506 और 120बी यानी आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस ने प्रफेसर को फिलहाल हिरासत में नहीं लिया है. वहीं प्रोफेसर अरिंदम भट्टाचार्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की है.