पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा (Post Poll Violence) के मामले में सीबीआइ ने कार्रवाई तेज कर दी है, शनिवार को CBI ने हत्या (Murder), रेप से संबंधित दस और मुकदमे दर्ज किए हैं. हिंसा के मामले में अब तक कुल 21 केस सीबीआइ दर्ज कर चुकी है और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि अब तक हिंसा मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. माना जा रहा है कि सीबीआइ पहले घटनाओं को लेकर पुख्ता प्रमाण और सबूत जुटाने के बाद ही गिरफ्तारी शुरू करेगी.
बता दें कि, केंद्रीय जांच एजेंसी कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर हिंसा की जांच कर रही है. सीबीआइ ने हिंसा की जांच के लिए चार विशेष टीमे बनाई हैं, जिसमें चार संयुक्त निदेशक शामिल हैं और प्रत्येक टीम में 25 अधिकारी व कर्मचारी हैं. सीबीआइ की टीमें पिछले चार दिनों से हिंसा प्रभावित इलाकों में जाकर पीड़ितों और उनके परिजनों के बयान दर्ज कर रहे हैं.