वेस्टइंडीज के 39 साल के स्टार क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. दिसंबर 2018 में सैमुअल्स आखिरी बार वेस्टइंडीज की जर्सी में खेलते हुए नजर आए थे. वेस्टइंडीज की दो बार टी20 विश्व कप जीत में सैमुअल्स का अहम योगदान रहा है. दोनों फाइनल में सैमुअल्स ने टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए. सैमुअल्स ने विंडीज के लिए 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हिस्सा लिया था. सैमुअल्स ने अपने करियर में 11,134 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए. वो जब 21 साल के थे तब उन्होंने भारत के खिलाफ ईडन गार्डेंस पर अपना पहला टेस्ट शतक लगाया. सैमुअल्स हाल ही स्टोक्स के साथ विवाद के चलते चर्चा में बने हुए थे.