बिहार में एनडीए, खासकर भाजपा की जीत से बीजेपी खेमे में खासी खुशी है. भाजपा का स्ट्राइक रेट पिछली बार से काफी बेहतर हुआ है तो वहीं पार्टनर जेडीयू का उतना ही खराब. कुल मिलाकर एनडीए सत्ता बचाने में कामयाब रही. पीएम मोदी ने अपने भाषण में बिहार की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये जीत विकास की राजनीति की जीत है, साथ ही उन्होंने भाजपा की महिला साइलेंट वोटरों को भी धन्यवाद दिया. विक्रम के साथ देखिए आज की बड़ी खबरें एडिटरजी की प्लेलिस्ट में.