कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन से दुनिया की रफ़्तार थम गई. लोग अपने घरों में बंद हो गए और बाहर जाने को तरसने लगे. भारत में अनलॉक 5 में ट्रैवलिंग पर लगी पाबंदी जैसे ही हटी, ऐसा लगा मानों आमो-ख़ास अपनी ज़िंदगी जी लेना चाहते हों.
इसी का फ़ायदा उठाते हुए बॉलीवुड सेलब्रिटीज़ वेकेशन पर निकल गए और इनमें से कई मालदीव पहुंचे. अभी तक मालदीव जाने वालों में दिशा पटानी, टाइगर श्रॉफ़, कैटरीना कैफ़, तारा सुतारिया, वरुण धवन, एली अवराम, रकुल प्रीत सिंह, नेहा धूपिया और तापसी पन्नू जैसे कलाकार शामिल हैं.
आइए जानते हैं वो कौन सी बात है जो बॉलीवुड के लिए मालदीव को ख़ास बनाती है.
कई अन्य देशों की तरह भारत और मालदीव ने आपस में एयर बबल अग्रीमेंट किया. दो देश आपस में जब पैसेंजर फ़्लाइट्स शुरू करने का अग्रीमेंट करते हैं तो उसे एयर बबल अग्रीमेंट कहते हैं. इसके तहत दो देशों के लोग एक-दूसरे के यहां नौकरी से लेकर ट्रिप तक के लिए सफ़र कर सकते हैं.
लॉकडाउन हटने के बाद भारत और मालदीव के बीच हुए एयर बबल अग्रीमेंट के बाद बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ सीधे मालदीव पहुंचे.
मालदीव के ख़ास होने का एक और कारण ये है कि अभी यहां का मौसम बड़ा सुहाना होता है. नवंबर से लेकर अप्रैल तक का महीना मालदीव घूमने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. इस समय बारिश बेहद कम होती, तापमान बढ़िया रहता और मौसम भी बेहद सुहाना होता है.
इसके अलावा यहां सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड 19 गाइडलाइन का भी अच्छे से पालन किया जा रहा है. यहां 'एक आइलैंड-एक रिज़ॉर्ट' का नियम फ़ॉलो किया जा रहा है जिसके तहत यहां पहुंच रहे ट्रैवलर्स के अपने रिज़ॉर्ट तक ही सीमित रहने की बात सामने आई है.
ख़ास बात ये है कि भारत का पासपोर्ट होने पर यहां पहुंचने के बाद 30 दिनों का वीज़ा मिल जाता है और क्वारंटीन में भी नहीं जाना पड़ता.