ब्रिसबेन टेस्ट की दूसरी पारी में शुभमन गिल ने शानदार अर्धशतक जड़ा, जिसके बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने उनकी तारीफ की है. एक फेसबुक पोस्ट में सहवाग ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन में सब कुछ लगा दिया लेकिन वो कह रहे होंगे कि 'गिल है कि मानता नहीं'. टीम इंडिया के लिए दिन की शुरुआत शानदार रही, बस दो सेशन बाद हम तीसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखेंगे.