भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने भविष्यवणी की है. गंभीर ने कहा कि जिस तरह का स्पिन अटैक इंग्लैंड के पास है, उसे देखते हुए मुझे नहीं लगता कि वो कोई भी मैच जीत पाएंगे. गंभीर बोले कि भारत के पास इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने का ये शानदार मौका है क्योंकि टीम के खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं. गंभीर ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है और टीम को बेहतर तरीके से लीड किया.