किसानों का आंदोलन जारी है, शनिवार को सरकार के साथ होने वाली बैठक से पहले शुक्रवार को किसानों ने ऐलान कर दिया कि अगर सरकार कानून वापस नहीं लेती तो वो 8 दिसंबर यानि मंगलवार को देशव्यापी बंद करेंगे और दिल्ली के सभी रास्ते बंद कर देंगे. तो उधर कोरोना वैक्सीन पर सर्वदलीय बैठक में पीएम ने कहा है कि हम वैक्सीन की दहलीज पर खड़े हैं. बैठक में सरकार की ओर से वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन पर प्रेजेंटेशन भी दिया गया कि वो शुरुआती 30 करोड़ वैक्सीन किन लोगों को और किस दौर में दी जाएगी. देखिए ये और दूसरी तमाम बड़ी खबरें विक्रम चंद्रा के साथ.