अक्टूबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) से पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और दिग्गज वसीम अकरम ने बड़ी बात कह दी है. वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार मानने से इनकार कर दिया है. अकरम का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस बार टी20 विश्व कप खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार है. भारत के अलावा उन्होंने तीन और टीमों का नाम भी लिया है, जिसमें इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज (England, New Zealand and West Indies) शामिल हैं. वसीम अकरम ने ARY न्यूज से बात करते हुए कहा कि मैं समझता हूं कि मुख्य टीमों में से भारत फेवरेट होगा. क्योंकि वे बेखौफ स्तर की टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं.