टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से ब्रेक पर चल रहे विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करेंगे. अब बड़ा सवाल यह है कि प्लेइंग इलेवन में विराट के लिए जगह कौन सा बल्लेबाज बनाएगा. कोहली की गैरमौजूदगी में हाथ आए मौके को श्रेयस अय्यर ने जबरदस्त तरीके से भुनाया और पहली इनिंग में शतक तो दूसरी में फिफ्टी जड़कर कम से कम अगले टेस्ट के लिए तो टीम में जगह पक्की कर ली है.
फॉर्म को अगर ध्यान में रखें तो पहले टेस्ट में टीम की बागडोर संभाल रहे रहाणे पर सबसे पहले तलवार लटक रही है. रहाणे जैसा ही हाल पुजारा का भी है. दोनों दिग्गज बल्लेबाज कानपुर टेस्ट में बुरी तरह से फ्लॉप रहे. शुभमन गिल ने पहली पारी में अर्धशतक जमाकर अपनी जगह बचा ली है. टीम मैनेजमेंट मयंक पर गाज गिराकर गिल के साथ पुजारा को ओपन कराने के प्लान पर भी विचार कर सकती है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट में कोहली किसको रिप्लेस करते हैं.