कौन बनेगा करोड़पति 13 (KBC 13 ) शो में प्रतीक गांधी और पंकज त्रिपाठी बतौर मेहमान पहुंचे. हाल ही में शो का एक बैक स्टेज वीडियो सामने आया है जिसमें प्रतीक और पंकज बैकस्टेज घूमते नजर आ रहे हैं. इसी बीच होस्ट अमिताभ बच्चन उनको समझाने पहुंच जाते हैं. अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस नए वीडियो में दिखाया गया है कि नाम बुलाने के बाद भी प्रतीक और पंकज दोनों स्टेज पर नहीं पहुंचते हैं.जब अमिताभ बच्चन देरी की वजह जानने के लिए बैकस्टेज जाते हैं तो दोनों टहलते दिखते हैं. इस पर बिग बी उनसे वजह पूछते हैं तो दोनों बहाना बनाने लगते हैं. बिग बी इस पर कहते हैं ये सब बहानाबाजी यहां नहीं चलेगी और स्टाफ के लोगों से उन्हें स्टेज पर लाने के लिए बोलते हैं.
ये भी पढ़ें: Sardar Udham का ट्रेलर हुआ रिलीज, विक्की कौशल का दिखा जबरदस्त अंदाज