पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरे के शेड्यूल पर नाराजगी जताई है. आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में सचिन ने कहा कि कहा कि बेहतर ये होता कि भारत, ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ सबसे पहले टी20 सीरीज खेलता क्योंकि भारतीय खिलाड़ी IPL खेलकर आए थे और वो टच में थे. सचिन के मुताबिक टी20 सीरीज के बाद वनडे और फिर टेस्ट सीरीज खेली जानी चाहिए थी और बेहतर होता अगर भारत सीरीज का आखिरी मैच पिंक बॉल से खेलता जो डे नाइट टेस्ट मैच के लिए अच्छा ट्रांजिशन होता.