पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तारीफ की है. कनेरिया ने ट्विटर पर हार्दिक और युवा तेज गेंदबाज टी नटराजन की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ये तस्वीर इससे बेहतर नहीं हो सकती थी क्योंकि हार्दिक पंड्या ने अपना मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार नटराजन को देकर दिल जीत लिया. निश्चित रूप से नटराजन इससे खुश और प्रेरित महसूस करेंगे. कनेरिया ने इसी के साथ पूछा कि हमारे किसी खिलाड़ी ने ऐसा किया कभी? दरअसल, हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में मिली मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी युवा गेंदबाज टी नटराजन को दे दी थी, जिन्होंने सीरीज से डेब्यू करते हुए शानदार खेल दिखाया.