कोरोना संक्रमण पर पीएम मोदी (Prime Minister Modi ) की मुख्यमंत्रियों के साथ बुलाई गई बैठक में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शामिल नहीं हुए. दरअसल, पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में योगी आदित्यनाथ बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं और वो बुधवार को असम में चुनाव प्रचार में बिजी हैं.
योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर असम के होजाई, कालाइगाँव और रंगिया में जनसभाओं को संबोधित करने की जानकारी दी. सीएम योगी की गैरमौजूदगी में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने इस बैठक में शिरकत की.