पश्चिम बंगाल में TMC के नेता और राज्य की खारदाह सीट से उम्मीदवार रहे मरहूम काजल सिन्हा की पत्नी ने चुनाव आयोग के एक अधिकारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदम दर्ज करवाया है. चुनाव अधिकारी सुदीप जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाते हुए काजल सिन्हा की पत्नी ने अपने पति की मौत के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेदार बताया है. टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी इसकी पुष्टि की और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा - इनफ इज इनफ. काजल सिन्हा की पत्नी ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि चुनाव आयोग ने कोरोना से निपटने को लेकर कोई कदम नहीं उठाए और इस संस्था की वजह से ही मेरे पति की मौत हुई. खारदाह में 22 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. काजल 22 अप्रैल को ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे और इलाज के दौरान बीते इतवार उनकी मौत हो गई थी.