Yediyurappa Resignation: कर्नाटक में क्या 26 जुलाई के बाद मुख्यमंत्री बदला जाएगा? खुद सीएम येदियुरप्पा ने नेतृत्व परिवर्तन पर गुरुवार को ट्वीट किया. येदियुरप्पा ने लिखा- 'केंद्रीय नेतृत्व इस मामले में जो भी निर्णय लेगा, मैं उसका पालन करूंगा.' इससे पहले उन्होंने (BS Yediyurappa) कहा था कि - 'हमारी सरकार के 2 साल पूरे होने पर 26 जुलाई को एक कार्यक्रम है. इसके बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) जो भी फैसला करेंगे, मैं उसका पालन करूंगा.'
बुधवार को भी येदियुरप्पा के ट्वीट से इस्तीफे के कयास लगने लगे थे, उन्होंने कहा था - 'मुझे गर्व है कि मैं बीजेपी का वफादार कार्यकर्ता हूं. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि पार्टी के संस्कारों के अनुरूप आचरण करें और ऐसा कोई प्रदर्शन या अनुशासनहीनता न करें, जिससे पार्टी को शर्मिंदगी झेलनी पड़े.'
आपको बता दें कि 16 जुलाई को बेटे के साथ दिल्ली आए येदियुरप्पा ने पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात हुई थी. तब से ही कर्नाटक बीजेपी में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हैं. कहा जा रहा है कि इसकी वजह येदियुरप्पा की उम्र है जो कि फिलहाल 78 बरस है, इसके अलावा सभी मंत्रालयों पर येदियुरप्पा परिवार की पैठ. रिपोर्ट्स के मुताबिक संघ के नेता बीएल संतोष के इशारे पर बीते एक साल से येदियुरप्पा को हटाने की मुहिम चलाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: Karnataka Politics: नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर गृह मंत्री ने लगाया विराम, कहा- येदियुरप्पा रहेंगे CM