पश्चिम बंगाल में सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. रानीबंध में अमित शाह ने रैली के दौरान कई चुनावी वादे किए. इस दौरान शाह ने कहा कि अगर आने वाले चुनावों में बीजेपी की सरकार बनती है तो सरकारी कर्मचारियों के लिए राज्य में 7वां वेतन आयोग लागू किया जाएगा. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि राज्य में आदिवासियों को अपना प्रमाणपत्र बनवाने के लिए 100 रुपया रिश्वत देना पड़ता है. शाह ने सरकार बनने पर आदिवासियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने की भी बात कही. वहीं दूसरी तरफ ये भी कहा कि ममता बनर्जी को चोट लगी है तो उनको दर्द हो रहा है शायद अब वो उन परिवारों का दर्द समझ जाएं जिनके परिवार के सदस्य राजनीतिक हिंसा का शिकार हुए.