उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्ट के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस और बीएसपी पर एक साथ निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बड़ी पार्टियों के साथ गठबंधन का उनका तजुर्बा अच्छा नहीं रहा. पूर्व CM ने कहा कि इसी वजह से साल 2022 के चुनाव में उनकी कोशिश तमाम छोटी पार्टियों को एक मंच पर साथ लाने की होगी. अखिलेश ने साफ किया कि वे अब छोटी पार्टियों से ही गठबंधन करेंगे.