क्या कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (B. S. Yediyurappa) जल्द अपने पद से इस्तीफा देंगे? खबर है कि इस्तीफे के पीछे की वजह बढ़ती उम्र और खराब सेहत का हवाला दिया गया. लेकिन येदियुरप्पा ने इस्तीफे की अटकलों से साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वो अभी इस्तीफा (Resignation) नहीं देने जा रहे है. येदियुरप्पा ने अपने इस्तीफे की अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि इनमें सच्चाई नहीं है.
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि मैंने दिल्ली में पीएम मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और जे पी नड्डा से मुलाकात की. मैं अगस्त के पहले सप्ताह में फिर से दिल्ली आऊंगा. नड्डा जी के साथ मैंने कर्नाटक में बीजेपी को लेकर चर्चा की. मैं प्रदेश में फिर से BJP की सरकार बनाने के लिए काम करूंगा.