भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गयी है. क्रिकेट की बाइबल कही जाने वाली विज़डन मैगजीन ने विराट कोहली को पिछले दशक का सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर चुना है. विराट ने इस दशक में शानदार प्रदर्शन करते हुए 60 की औसत से 11 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने वनडे में 42 शतक लगाने का कारनामा भी किया है.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और महान भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) के बाद इस अवॉर्ड को जीतने वाले कोहली तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स को लगातार दूसरे साल ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर’ चुना गया. तो वहीं वेस्टइंडीज के काइरॉन पोलार्ड को ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर’ चुना गया.