भारतीय महिला क्रिकेट टीम 7 साल बाद सफेद जर्सी में दिखेगी. BCCI की ओर से इंटरनेशनल वूमेन डे के मौके पर महिला टीम को बड़ा तोहफा दिया गया. BCCI के सचिव जय शाह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि, 'भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल के आखिर में इंग्लैंड के साथ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी और फिर से सफेद जर्सी में दिखेगी'. बता दें कि इंडियन वूमेन क्रिकेट टीम ने 2014 के बाद से अब तक कोई भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.