टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत को गोल्ड दिलाने वाले जैवलिन थ्रोअर खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) विश्व एथलेटिक्स रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. 23 साल के नीरज के 1315 प्वाइंटस हैं. जेवलिन थ्रो में जर्मनी के जोहानस वेटर 1396 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर हैं. पोलैंड के मार्सिन क्रुकोवस्की तीसरे, चेक गणराज्य के जैकब वाडलेजच चौथे और जर्मनी के जूलियन वेबर पांचवें नंबर पर हैं.
T20 World Cup: हेड कोच Ravi Shastri छोड़ सकते हैं पद, बाकी तीनों कोच भी हटेंगे
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो खेलों में 87.58 मीटर भाला फेंककर देश को एथलेटिक्स में पहला ओलंपिक पदक दिलाया था. वह ओलंपिक खेलों में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले केवल दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.