इंडियन शटलर किदाम्बी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप (BWF World Championships) में इतिहास रच दिया. उन्होंने टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय पुरुष शटलर बन गए हैं.
रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीकांत को सिंगापुर के लोह कीन येव से 21-15, 22-20 से हार का सामना करना पड़ा.
दोनों खिलाड़ियों के बीच ये फाइनल मुकाबला 43 मिनट तक चला. पूर्व वर्ल्ड नंबर वन भारतीय शटलर ने पहले गेम में शानदार शुरुआत की और 9-7 की लीड बना ली। हालांकि, बाद में लोह कीन ने लीड ले ली.
बता दें कि किदाम्बी श्रीकांत और लोह किन इससे पहले 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स में आमने सामने हुए थे. उस मैच में श्रीकांत ने बाजी मारी थी लेकिन इस बार वो चूक गए.
ये भी पढ़ें| डराता है सेंचुरियन में टीम इंडिया का खराब रिकॉर्ड, आखिर कैसे होगा टेस्ट सीरीज जीतने का सपना साकार