टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) के रेसलिंग इवेंट में भारत का विजयी अभियान जारी है. क्वार्टर फाइनल में धाकड़ एंट्री के बाद दीपक पूनिया (Deepak Punia) और रवि दहिया (Ravi Dahiya) ने अब सेमीफाइनल में जगह पक्की कर मेडल की उम्मीदों को और बल दिया है.
86 किलोग्राम भार वर्ग में दीपक पूनिया ने चीनी पहलवान को कड़े मुकाबले में 6-3 से मात दी. दीपक का सेमीफाइनल आज दोपहर को अमेरिका के डेविड टेलर से होगा
वहीं, 57 किलोग्राम कैटेगरी में रवि दहिया ने बुल्गेरिया के पहलवान को कोई मौका नहीं दिया. रवि ने 14-4 से जीत हासिल की. बता दें रवि दहिया का भी आज दोपहर में ही सेमीफाइनल मुकाबला होगा.