भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऋद्धिमान साहा मैदान पर नहीं उतरे. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी देते हुए बताया कि साहा की गर्दन में अकड़न है और इस वजह से विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे. साहा की जगह पर टेस्ट मैच के तीसरे दिन केएस भरत विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं.
IND vs NZ: जानिए कैसे श्रेयस अय्यर की कामयाबी से है सूर्यकुमार यादव का 'खास कनेक्शन'
बीसीसीआई की मेडिकल टीम साहा की लगातार निगरानी कर रही है. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में साहा को इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज का प्रदर्शन पहली पारी में बल्ले से निराशाजनक रहा था और वह महज एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.