भारत (India) की पारी और 76 रनों की हार से पाकिस्तान (Pakistan) को फायदा हुआ है. ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC Test Championship) के प्वाइंट्स टेबल में पाकिस्तान पहले पायदान पर पहुंच गया है. वहीं, भारत इस हार से तीसरे स्थान पर खिसक गया है. भारत के फिलहाल 14 प्वाइंट है. जबकि पर्सेंटेज ऑफ प्वाइंट 38.88 है जो पाकिस्तान से कम है.
वहीं, चौथे स्थान पर काबिज इंग्लैंड का पर्सेंटेज ऑफ प्वाइंट्स भी टीम इंडिया के बराबर है. फिलहाल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 4 टीमों ने ही अब तक अपने अभियान की शुरुआत की है. आइए एक नजर डालते हैं अब तक के प्वाइंट्स टेबल पर
टीम प्वाइंट्स पर्सेंटेज ऑफ प्वाइंट
पाकिस्तान 12 50.00
वेस्ट इंडीज़ 12 50.00
भारत 14 38.88
इंग्लैंड 14 38.88
बता दें कि टेस्ट चैंपियनशिप में टीमों के पर्सेंटेज ऑफ प्वाइंट के बेस पर ही रैंक दी जाती है.