वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले खिताब को जीतने में नाकाम रही टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli ) ने बल्लेबाजों के सिर हार का ठीकरा फोड़ा (blames the batsmen ) है. कोहली ने कहा कि न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने प्लान पर बेहतरीन तरीके से अमल किया और हमको रन बनाने का मौका नहीं दिया. कोहली बोले कि हम 30 से 40 रन पीछे रहे.
दोनों पारियों में विराट को पवेलियन भेजने वाले काइल जेमीसन की तारीफ करते हुए कोहली बोले कि जेमीसन के लिए ये एक शानदार मैच घटा. जेमीसन अच्छे एरिया में गेंदबाजी करने के साथ ही बल्लेबाजी करने का भी दमखम रखते हैं. कोहली ने कहा कि कीवी टीम ने जबरदस्त निरंतरता और जिगरा दिखाया और पूरे मैच में टीम इंडिया को दबाव में रखा, जाहिर तौर पर वो बधाई के हकदार हैं.