वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में टीम इंडिया की हार के एक दिन बाद कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इसपर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट करके कीवी टीम को बधाई दी. शास्त्री ने लिखा, 'एक बेहतर टीम ने इन परिस्थितियों में जीत हासिल की. विश्व खिताब के लिए सबसे लंबे इंतजार के बाद योग्य विजेता मिला है. ये एक शानदार उदाहरण है कि बड़ी चीजें इतनी आसानी से नहीं मिलती.
हालांकि एक दिन बाद प्रतिक्रिया देने पर कुछ यूजर्स ने रवि शास्त्री की खिंचाई भी की. एक यूजर ने लिखा- इस बात को 16 से 18 घंटे हो गए हैं. तो एक दूसरे यूजर ने लिखा कि इंडियन टीम तभी जीत सकती है जब आप वापस कमेंट्री बॉक्स में लौट जाएं.