भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबले में कीवी कप्तान केन विलियसमन के एक भी स्पिनर न खिलाने पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने सवाल उठाए हैं. शेन वार्न ने ट्वीट कर कहा कि काफी निराश हूं कि न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक भी स्पिनर (Spinner) को नहीं खिला रही है. इस विकेट पर गेंद काफी स्पिन करने वाला है और विकेट पर बड़े फुट मार्क्स अभी से डेवलेप होने लगे हैं. याद रखिए अगर ऐसा दिख रहा है तो गेंद यहां स्पिन जरूर करेगी. अगर भारत 275 से 300 के बीच का स्कोर बनाने में सफल रहता है, तो यह मैच खत्म समझिए अगर मौसम बीच में नहीं आता है तो.
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में चार स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है और टीम ने एक भी स्पिन गेंदबाज को टीम में नहीं रखा है, वहीं भारत दो स्पेशलिस्ट स्पिनरों के साथ उतरा है.