भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल का मजा बारिश ने किरकिरा कर दिया. 4 दिन के खेल में दो दिन बारिश की वजह से रद्द हुए. ऐसे में ये मैच ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है. ये खिताबी मुकाबला ड्रॉ रहने पर भारत और न्यूजीलैंड को संयुक्त विजेता घोषित किया जाएगा. इस बीच भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) को एक फॉर्मूला दिया है. गावस्कर ने सुझाव दिया कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 3-4 दिनों के अंतराल के बाद WTC फाइनल के रूप में एक और टेस्ट खेल सकती हैं क्योंकि दोनों टीमें इंग्लैंड में होंगी.
गावस्कर ने कहा कि फुटबॉल में विजेता तय करने के लिए पेनल्टी शूट आउट होता है. टेनिस में, पांच सेट होते हैं और एक टाई-ब्रेकर होता है. ठीक इसी तरह WTC फाइनल के ड्रॉ होने की स्थिति में भी विजेता चुनने का एक फॉर्मूला होना चाहिए.