ओवल (Oval) में इंग्लैंड (England) के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद भारत (India) को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (WTC) की अंकतालिका में बड़ा फायदा हुआ है. इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वॉइंट टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गया है. भारत ने यहां पाकिस्तान को पछाड़ा है जो दूसरे नंबर पर खिसक गया है. भारत 26 अंक के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गया है. भारत की जीत का प्रतिशत 54.17 का हो गया है.
IND Vs ENG: टीम इंडिया ने तोड़ा अंग्रेजों का गुरूर, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता
वहीं, इस हार के बाद इंग्लैंड की टीम चौथे स्थान पर पहुंच गई है. पाकिस्तान 12 अंक के साथ WTC की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. पाकिस्तान की जीत का प्रतिशत 50 का है. वहीं, वेस्टइंडीज भी 12 अंक के साथ अंकतालिक में दूसरे स्थान पर है. उसकी भी जीत का प्रतिशत 50 है.