साल 2021 बॉलीवुड के लिए राहत भरा रहा. 2 साल कोविड का दौर देखने के बाद फिल्म इंडस्ट्री पटरी पर आती दिख रही है. लोग भी थिएटर्स का रुख करने लग गए हैं. वहीं नए साल को लेकर बॉलीवुड काफी एक्साइटेड है क्योंकि साल 2022 में बैक-टू-बैक कई बड़ी फिल्में रिलीज को तैयार हैं. साथ ही फैंस का क्रेज भी हाई है.
ये भी देखें:Salman Khan ने किया Bajrangi Bhaijaan 2 का ऐलान, कबीर खान बोले, 'अभी स्क्रिप्ट तैयार नहीं'
RRR | 7 जनवरी 2022
एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म 'RRR' को अगली 'बाहुबली' कहा जा रहा है. फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रिया सरन मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म को अब तक की सबसे बड़ी एक्शन-ड्रामा के तौर पर देखा जा रहा है. फिल्म मेकर्स भारत के साथ-साथ विदेशों में भी फिल्म को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. 'RRR' दो भारतीय क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम के बारे में एक काल्पनिक कहानी है, जिन्होंने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी.
पृथ्वीराज | 21 जनवरी 2022
'पृथ्वीराज' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो कि पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है. अक्षय कुमार की ये मच अवेटिड फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी चर्चा में है. इस फिल्म से मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अपना डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में संजय दत्त, और सोनू सूद भी प्रमुख किरदार निभाते नजर आएंगे.
शाबाश मिठू | 4 फरवरी 2022
'शाबाश मिठू' में तापसी पन्नू एक बार फिर एक तेजतर्रार एथलीट की भूमिका में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म भारतीय क्रिकेटर मिताली राज की लाइफ पर बनी है. एक्ट्रेस तापसी ने मिताली से इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग ली. फैंस के साथ-साथ खुद मिताली राज भी अपनी बायोपिक रिलीज होने का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहीं हैं. 'शाबाश मिठू' का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है.
लाल सिंह चड्ढा | 29 अप्रैल, 2022
'लाल सिंह चड्ढा' 2022 की मोस्ट अवेटिड बॉलीवुड फिल्मों में से एक है, जिसमें आमिर खान और करीना कपूर खान जैसे बड़े स्टार्स हैं. लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड ऑस्कर जीत चुकी फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की ऑफिशियल रीमेक है.
KGF Chapter-2 | 14 अप्रैल 2022
'केजीएफ चैप्टर 2' प्रशांत नील के डायरेक्शन में बनी है. ये फिल्म साल 2018 की सुपरहिट केजीएफ-1 का सैकेंड पार्ट है. इसमे साउथ के सुपर स्टार यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन और प्रकाश राज हैं. जहां संजय दत्त विलेन अधीरा का कैरेक्टर प्ले करेंगे वहीं रवीना रमिका सेन की भूमिका निभाएंगी.
आदिपुरुष | 11 अगस्त 2022
आदिपुरुष एक फैंटेसी ड्रामा फिल्म हे जिसका निर्देशन ओम राउत कर रहे हैं. ये फिल्म हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा तमिल, मलयालम और कन्नड में ये फिल्म डब की जाएगी. ये फिल्म 'रामायण' बेस्ड है. आदिपुरुष में राम का किरदार साउथ सुपरस्टार प्रभास निभा रहे हैं जबकि सैफ अली खान लंकेश उर्फ रावण की भूमिका निभाएंगे. फिल्म में कृति सेनन जानकी उर्फ सीता के रोल में है.
ब्रह्मास्त्र | 2022
अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनीं 'ब्रह्मास्त्र' पौराणिक कथाओं पर आधारित है. साल 2018 से फिल्म का काम शुरु हो गया था लेकिन पैंडेमिक के चलते फिल्म के पूरे होने में समय लग गया. फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट सहित कई मेगा स्टार नजर आने वाले हैं.
विक्रम वेधा | 30 सितंबर, 2022
एक्टर ऋतिक रोशन पहली बार सैफ अली खान के साथ 'विक्रम वेधा' में स्क्रीन शेयर करेंगे. यह फिल्म तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है जिसमें आर माधवन और विजय सेतुपति ने लीड रोल निभाए थे. तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' का निर्देशन करने वाली डायरेक्टर जोड़ी - पुष्कर और गायत्री ही हिंदी रीमेक बना रहे हैं. 'विक्रम वेधा' लोक कथा 'विक्रम और बेताल' पर आधारित एक एक्शन थ्रिलर है. फिल्म एक स्ट्रिक्ट पुलिस ऑफिसर की कहानी पर है जो एक कुख्यात गैंगस्टर की तलाश में निकल पड़ता है.
राम सेतु | 24 अक्टूबर 2022
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के फैंस के लिए गु़ड न्यूज है. साल 2022 में अक्षय की 'राम सेतु' भी रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है जो 'तेरे बिन लादेन', 'द जोया फैक्टर' और 'सूरज पे मंगल भारी' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. ये फिल्म एक्शन पैक्ड ड्रामा है जो भारत की संस्कृति और विरासत की कहानी को बताता है. फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, नुसरत भरुचा और पंकज त्रिपाठी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
योद्धा | 11 नवंबर 2022
'शेरशाह' में दर्शक और क्रिटिक्स से जमकर वाहवाही लूटने के बाद एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्राएक बार फिर एक्शन थ्रिलर फिल्म के जरिए लोगों का दिल जीतने को तैयार हैं. 'योद्धा' धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. इस फिल्म को सागर अंब्रे और पुष्कर ओझा डायरेक्ट कर रहे हैं.