Yediyurappa on Bommai: बसवराज बोम्मई (Basavaraj) को नया मुख्यमंत्री चुने जाने पर पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कहा है कि सभी लोगों ने मिलकर बसवराज को पार्टी विधायक दल का नेता चुना है. बसवराज बोम्मई भी लिंगायत समाज से हैं और येदियुरप्पा के करीबी माने जाते हैं. येदियुरप्पा ने उम्मीद जताई है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन में बोम्मई मेहनत के साथ कर्नाटक के लिए बढ़िया काम करेंगे.
वहीं भाजपा विधायक के सुधाकर ने कहा है कि बसवराज बोम्मई को सर्वसम्मति के साथ नेता चुना गया है. उनका केवल भाजपा में ही नहीं दूसरे दलों में भी सम्मान है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि नए सीएम का शपथग्रहण बुधवार को होगा.