बॉलीवुड एक्टर ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) की आगामी नेटफ्लिक्स सीरीज 'ये काली काली आंखे' (Yeh Kaali Kaali Ankhein) का टीजर रिलीज कर दिया गया है. इस थ्रिलर रोमांस ड्रामा का टीजर काफी शानदार है. पहली नजर में देखने पर इसकी कहानी सिंपल स्टोरी जैसी लगती है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब विक्रांत का किरदार निभा रहे ताहिर की बचपन की दोस्त की एंट्री होती है.
इस सीरीज में ताहिर के अलावा आंचल सिंह और श्वेता त्रिपाठी मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. इस सिरीज में ड्राक रोमांस दिखाया जाएगा. सीरीज को सिद्धार्थ सेनगुप्ता डायरेक्टर कर रहे हैं. सीरीज की कहानी एक पॉलिटिशियन की बेटी की हैं जिसे एक आम लड़के से प्यार हो जाता है और इस प्यार को पाने के लिए पॉलिटिशियन की बेटी सभी हदों को पार कर देती है.
ताहिर ने फिल्म का टीजर साझा करते हुए लिखा कि, 'आप सबके इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित हूं. यह रहा ये काली काली आंखे का पहला लुक. देखिए विक्रांत को प्यार का ये उलझा हुआ खेल खेलते हुए. ये काली काली आंखे 14 जनवरी को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.'
ये भी देखें : Kartik Aaryan क्रिकेटर के किरदार ने आने वाले हैं नजर? एक्टर ने वीडियो शेयर कर दिया हिंट
वर्कफ्रंट की बात करे तो ताहिर फिल्म '83' में महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर की भूमिका के अलावा लूप लपेटा जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.