यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) दिल्ली में हैं. वो दोपहर को लखनऊ से हिंडन एयरबेस पहुंचे और वहां से दिल्ली आए. इसके बाद वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के घर पहुंचे. जो ख़बरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक योगी के बैठक के एजेंडे में यूपी में प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार और अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव की रणनीति शामिल है.
शाह के अलावा योगी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से भी मिलने का प्रोग्राम है. योगी की ये बैठकें कई मायनों में अहम हैं. मंत्रिमंडल विस्तार और चुनावी रणनीति तो मुख्य विषय है ही, मीडिया में चर्चाएं ऐसी भी हैं कि बीजेपी आलाकमान और योगी के बीच कुछ भी ठीक ठाक नहीं चल रहा है. यदि ऐसा है तो ये मनमुटाव और तालमेल की कमी को विधानसभा चुनाव से पहले जल्द से जल्द दूर करना होगा.