बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण पर विधानसभा में बोलते हुए योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष व्यक्तिगत रूप से अच्छे हैं, लेकिन गलत पार्टी में होने की वजह से भटक जाते हैं. मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि यहां लाल टोपी, पीली टोपी पहनकर ड्रामा कम्पनी चल रही है. पगड़ी और साफा पहन कर आते तो अच्छा लगता. सीएम योगी ने बताया कि मैं बेसिक स्कूल के एक कार्यक्रम में गया था, वहां मेरा विरोध करने आये कुछ लोग टोपी लगाकर आये थे, टोपी पहनकर आने वाले लोगों को देख एक छोटे बच्चे ने कहा कि मम्मी-मम्मी, ये देखो गुंडा.