योगी सरकार (Yogi government) ने यूपी पंचायत चुनाव ( UP panchayat) के दौरान जान गंवाने वाले 2128 कर्मचारियों के पीड़ित परिवार के लिए 600 करोड़ रुपए से अधिक मुआवजा (ex gratia) जारी किया है. हर पीड़ित परिवार को 30 -30 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. सरकारी आदेश में जान गंवाने वाले राज्य सरकार के सभी 2128 कर्मचारियों का नाम दर्ज है. इनमें से 2097 की मौत कोरोना और 31 की मौत अन्य कारणों से हुई थी.
NEWS 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 26 अगस्त के एक सरकारी आदेश में राज्य चुनाव आयोग को 606 करोड़ रुपये भेजने की बात कही गई है. साथ ही जिला मजिट्रेट्स को जान गंवाने वाले 2000 से ज्यादा कर्मचारियों के हर एक परिवार को 30 लाख रुपये भेजने के आदेश दिए गए हैं.
बता दें कि कोरोना के सेकेंड वेव के दौरान यूपी पंचायत चुनाव का होना और उसमें ड्यूटी पर 2000 से ज्यादा कर्मचारियों की मौत से योगी सरकार चौतरफा आलोचना हुई थी.