इंडियन एक्सप्रेस अखबार में Transforming Uttar Pradesh under Yogi Adityanath. हेडिंग से छपे विज्ञापन पर योगी सरकार की खिंचाई जारी है. जब योगी सरकार सोशल मीडिया पर घिर गई और विपक्ष चुटकी लेने लगा तो इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने एक सफाई जारी की, जिसके लिए वो भी ट्रोल होने लगा. सोशल मीडिया पर यूजर्स योगी सरकार के साथ साथ अखबार की भी खूब खबर ले रहे हैं. हालांकि इन चुटीले कमेंट्स को जानने से पहले जान लेते हैं अखबार ने क्या सफाई दी है.
अखबार ने ट्वीट कर कहा कि - उत्तर प्रदेश पर बने एक एडवर्टोरियल में इस्तेमाल गलत फोटो अख़बार के मार्केटिंग विभाग की लगाई हुई थी. गलती के लिए खेद है. सभी डिजिटल एडिशन से फोटो हटा दी गई है.
ये भी पढ़ें: UP के विकास को लेकर योगी सरकार के विज्ञापन में कोलकाता की तस्वीरें! विपक्ष ने कहा- ऐसा विकास न देखा होगा
अखबार की यही सफाई अब उसके गले की भी हड्डी बन गई है. यूजर्स योगी सरकार के साथ ही अखबार से भी सवाल पूछने लगे, मसलन... एक यूजर ने लिखा- क्या आपका मार्केटिंग विभाग छापने से पहले कोई फैक्ट चेक नहीं करता. तो दूसरे यूजर ने लिखा- विज्ञापन तो कस्टमर की तरफ से दिया जाता है पेपर की तरफ से नहीं...आप अच्छा कवरअप कर रहे हैं. तो वही एक और यूज़र ने लिखा कि - फोटो तो क्लाइंट यानी यूपी सरकार की तरफ से आई होगी, लेकिन माफी अखबार की तरफ से आ रही है.
बता दें कि देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सत्ता कायम रखने के लिए योगी सरकार हर मुमकिन मंच पर बड़े-बड़े विज्ञापन दे रही है. इसी क्रम में एक बड़ी चूक तब सामने आई जब संडे को उसने इंडियन एक्सप्रेस अखबार में Transforming Uttar Pradesh under Yogi Adityanath हेडिंग से विज्ञापन दिया. इस फुल पेज विज्ञापन में कोलकता के फ्लाईओवर की तस्वीर को यूपी का बताया गया है. विज्ञापन सामने आते ही योगी सरकार लोगों के साथ साथ तमाम विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है.