साल 2008 के बाटला हाउस एनकाउंटर में दिल्ली की कोर्ट ने आरिज खान को कल दोषी करार दे दिया. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस और टीएमसी को घेरा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस आतंकियों का समर्थन करती है. आरिज खान दोषी करार दिया गया है तो अब सोनिया गांधी आंसू बहा रही हैं या नहीं? उन्होंने कहा कि आपने सलमान खुर्शीद को यह कहते सुना होगा कि सोनिया गांधी की आंखों में आंसू थे, जब उन्हें पता चला कि दो आतंकवादी मारे गए हैं. वहीं ममता बनर्जी पर हमला करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उस समय ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर बाटला हाउस एनकाउंटर सच साबित हुई तो वो राजनीति छोड़ देंगी. अब भाजपा पूछ रही है कि आप राजनीति कब छोड़ रही हैं?