इंग्लैंड(ENGLAND) के खिलाफ चौथे टी20 में टीम इंडिया की जीत की नींव रखने वाले बल्लेबाज सू्र्यकुमार यादव (SURYA KUMAR YADAV) की पूर्व दिग्गज युवराज सिंह (YUVRAJ SINGH) ने जमकर तारीफ की है. युवराज ने वर्ल्ड कप टीम में उनका पक्का स्थान बताया है.
युवराज ने ट्वीट किया कि सूर्यकुमार यादव के लिए मैं काफी खुश हूं, उसने IPL के किसी मैच की तरह ही बल्लेबाजी की. वर्ल्ड कप टीम में उनका स्थान पक्का है. बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ 31 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के जड़े और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया.