पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने साल 2007 के T20 विश्व कप (World Cup) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. इस दिग्गज बल्लेबाज का कहना है कि 2007 के T20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम के कप्तान (Captain) बनने की उम्मीद कर रहे थे. हालांकि चयनकर्ताओं ने युवराज की जगह महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को कप्तान बनाया. युवराज ने कहा कि 2007 T-20 विश्व कप में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ियों के हटने के बाद उनको भारतीय टीम का कप्तान बनने की उम्मीद थी.
बता दें MS धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही. साउथ अफ्रीका में खेले गए इस विश्व कप में युवराज ने धुआंधार प्रदर्शन किया था. इसी टूर्नामेंट में युवी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड के एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे.